Monday, May 23, 2016
Inderprastha Vishv Samvad Kender New Delhi.
Please open the below you tube link.
Subject: Dr Bajrang Lal ji Gupt's Speech on Youtube on Narad Jayanti 2016 in New Delhi.
RSS Uttar Kshetra Sanghchalal Dr. Bajrang Lal Gupt on the occasion of Narad Jayanti 2016 New Delhi
Sh. Arun Jaitley ji speech on youtube on Narad patrkar Samman at Speaker Hall Constitution Club New Delhi on 20.5.2016
https://www.youtube.com/watch?v=DqMXLjjIids
https://tmblr.co/ZLpZ4h26scuGX
Vagish Issar ivsk 9810068474
RSS-Vagish Issar: Indraprastha Samvad Kendra organised Narad Samman...
RSS-Vagish Issar: Indraprastha Samvad Kendra organised Narad Samman...: Indraprastha Samvad Kendra organised Narad Samman 2016 to mark Devrishi Narad Jayanti at Speaker’s Hall, Constitution Club in New Delhi...
Indraprastha Samvad Kendra organised Narad Samman 2016 to mark Devrishi Narad Jayanti at Speaker’s Hall, Constitution Club in New Delhi to felicitated vetran and budding journalists from various fields.
Information & Broadcasting Minister Shri Arun Jaitley and North Region SanghChalak Dr. Barjrang Lal Gupt honoured eight journalists for excellence in journalism for the year 2015-16. Among those were senior journalist Shri Shyam Khosla was honoured with Lifetime Achievement Narad Samman, Shri Manmohan Sharma (Utkrisht Patrkaar Narad Samman{All Over Excellence Narad Samman}) and Dr. Shanker Sharan (Utkrisht Stambhkar Narad Samman{ Best Columnist Narad Samman}).
Addressing a gathering of eminent personalities including editors and journalists from various news organisations Shri Arun Jaitley expressed concern that these days some state governments are using public funds for personal promotion which is affecting neutrality of journalism.
Shri Jaitley said that social media today has democratized media so much that is not possible to control it now. He added that it is now incumbent on journalists and society at large to use it responsibly.
Praising the contribution of Shri Shyam Khosla, recipient of Lifetime Achievement Award, Shri Jaitley prayed for his long life. He also praised Shri Manmohan Sharma (Utkrisht Patrkaar Narad Samman{All Over Excellence Narad Samman}) and Dr. Shanker Sharan (Utkrisht Stambhkar Narad Samman{ Best Columnist Narad Samman}) for the work done in the field of journalism. Shri congratulated other awardees for their positive contribution in their respective fields.
Dr. Bajranglal Gupt expressed regret over the way Narad Ji has been portrayed in general. He said it is time that the real picture of Narad is brought to fore today. He said that Narad should become a source of inspiration for journalists today. Dr. Gupt said that Narad worked consistently to keep all three worlds in a constant state of communication by way of sharing information of one place with another. He said Narad did not share news with any personal agenda or interest. His action was always neutral.
Dr. Gupta also said that it is the duty of a journalist to push people towards purity. Journalists have an important role to play in success of any democracy. It is imperative that journalists be factual and neutral in safeguarding a democratic society. There is urgent need for issue based reporting to take the nation further. He noted that journalism today is under immense economic pressure and journalist can withstand such pressure by following in the footstep of Devrishi Narad only then will journalism serve its true purpose.
Shri Shyam Khosla was felicitated with shawl, memento and honorarium of rupees One Lakh. Shri Manmohan Sharma (Utkrisht Patrkaar Narad Samman{All Over Excellence Narad Samman}) was honoured with shawl, memento and honorarium of rupees fifty one thousand. Other awardees were given shawl, memento and honorarium of rupees eleven thousand each.
Best photographer honour was bestowed upon Ravi Kanojia (posthumously). Indraprastha Vishwa Samvad Kendra President Shri Ashok Sachdeva also gave 21 thousand honorarium for Ravi.
Along with these Shri Ashish Kumar Anshu (Rural Reporting Narad Samman), Shri Syed Suhail (Newsroom Support Narad Samman), Shri Praful Kumar Singh (Digital Media Narad Samman), and Shri Abhiranjan Kumar (Social Media Narad Samman) were also felicitated.
The programme concluded with Indraprastha Vishwa Samvad Kendra Secretary Shri Vagish Issar giving a note of thanks for making making the programme a success.
नारद जयंती पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
नई दिल्ली, 20 मई, 2016. इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में आज आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिष्ठित “नारद पत्रकार सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त ने वर्ष 2015-16 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आठ पत्रकारों को सम्मानित किया. इनमें वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम खोसला (लाइफ टाइम एचीवमेंट नारद सम्मान), श्री मनमोहन शर्मा (उत्कृष्ट पत्रकार नारद सम्मान) और डॉ. शंकर शरण (उत्कृष्ट स्तंभकार नारद सम्मान) सम्मिलित थे.
इस अवसर पर श्री अरुण जेटली ने चिंता जताई कि आजकल कुछ स्थानीय सरकारें अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए सरकारी विज्ञापन फण्ड का दुरूपयोग कर रही हैं, जिससे पत्रकारिता की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है. श्री जेटली ने कहा कि सोशल मीडिया ने आज मीडिया का इतना लोकतंत्रीकरण कर दिया है कि उस पर किसी भी प्रकार से अंकुश लगाना संभव नहीं रह गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि अब यह जिम्मेदारी पत्रकारों और समाज की है कि वो इसका सही उद्देश्य के लिए प्रयोग करें. श्री जेटली ने लाइफ टाइम एचीवमेंट नारद सम्मान पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम खोसला के पत्रकारिता में योगदान की भूरी-भूरी प्रसंशा की और उनकी दीर्घायु की कामना की. श्री जेतली ने उत्कृष्ट स्तंभकार के लिए नारद सम्मान से सम्मानित श्री मनमोहन शर्मा के योगदान की भी सराहना की और अन्य सम्मानित पत्रकारों का अभिनन्दन किया.
डॉ. बजरंगलाल गुप्त ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नारद जी का जिस तरह से चरित्र-चित्रण हुआ है उससे उनकी छवि चुगलखोर और विदूषक की बन गई है, यह बहुत दुखदाई है. आज आवश्यकता है कि नारद का वास्तवित चरित्र समाज के सामने आये. डॉ. गुप्त ने कहा कि पत्रकारों का प्रेरणा स्रोत देवर्षि नारद होने चाहिये क्योंकि वह तीनों लोकों में वास्तविक समाचार तीव्र गति से पहुंचाकर समाज को सही दिशा देने का कार्य करते थे. नारद द्वारा सदेशों के प्रसार में कोई निजी हित अथवा किसी एक पक्ष का समर्थन नहीं रहता था. वह सभी के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता करते थे.
डॉ. गुप्त ने कहा कि लोगों को परिष्कृत करने का भी दायित्व पत्रकारों का ही होता है. लोकतंत्र को सफल बनाने में पत्रकारों का योगदान सर्वोपरि है. लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों का तथ्यात्मक और निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है. इस देश में मुद्दों के आधार पर पत्रकारिता को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श की आवश्यकता है. आज पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ा संकट आर्थिक दबाव है, इससे उबरने के लिए पत्रकारों को देवर्षि नारद के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिये और उनके विचारों पर अमल करने की जरूरत है, तभी वर्तमान पत्रकारिता स्वच्छ, स्वतंत्र एवं निडर हो सकेगी.
कार्यक्रम के आरम्भ में पत्रकारों को शाल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया. लाइफ़टाइम अचीवमेंट नारद सम्मान से सम्मानित श्री श्याम खोसला को एक लाख रूपए, उत्कृष्ट पत्रकारिता नारद सम्मान से अलंकृत श्री मनमोहन शर्मा को 51 हजार रुपये एवं अन्य सम्मानित पत्रकारों को 11-11 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई. श्रेष्ठ छायांकन के लिए उत्कृष्ट छायाकार नारद सम्मान स्व. श्री रवि कन्नौजिया को मरणोपरांत प्रदान किया गया. इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष श्री अशोक सचदेवा की तरफ से उनके परिवार को 21 हजार की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की गई.
श्री श्याम खोसला, श्री मनमोहन शर्मा और डॉ. शंकर शरण के साथ ही श्री आशीष कुमार ‘अंशु’ (उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता नारद सम्मान), श्री सय्यद सुहैल (उत्कृष्ट न्यूजरूम सहयोग), श्री प्रफुल्ल कुमार (उत्कृष्ट डिजीटल मीडिया नारद सम्मान) और श्री अभिरंजन कुमार (उत्कृष्ट सोशल मीडिया नारद सम्मान) को भी नारद सम्मान दिया गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के सचिव श्री वागीश ईसर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.
Tuesday, May 17, 2016
Monday, May 9, 2016
Wednesday, May 4, 2016
RSS-Vagish Issar: श्रध्येय बलराज मधोक जी का निधन
RSS-Vagish Issar: श्रध्येय बलराज मधोक जी का निधन: भारतीय राजनीति से एक सम्पदा हमेशा के लिए समाप्त हो गया नई दिल्ली 02 मई, 2016 (इंविसंके). श्रध्येय बलराज मधोक जी का निधन भारतीय ...
श्रध्येय बलराज मधोक जी का निधन
भारतीय राजनीति से एक सम्पदा हमेशा के लिए समाप्त हो गया
नई दिल्ली 02 मई, 2016 (इंविसंके). श्रध्येय बलराज मधोक जी का निधन भारतीय राजनीति एवं बौद्धिक क्षेत्र में एक सम्पदा का समाप्त होने जैसा है. आरएसएस के पूर्व प्रचारक और भारतीय जनसंघ के 11वें अध्यक्ष रहे श्र्ध्येय मधोक जी के निधन का समाचार आज सुबह जैसे ही पुरे विश्व में फैला, वैसे ही देश के तमाम राजनीतिज्ञ उनके घर पहुँच कर अपनी संवेदनाएं परिवार के साथ रखे और उनके पार्थिव शारीर का दर्शन भी किया. तो विश्व के कोने-कोने से शोकाकुल परिवार के लिए संतावना एवं शोक संदेश आने लगें. अंतिम संस्कार के दौरान अपने दिग्वंत पिता श्रध्येय बलराज जी को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दिया.
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी पहुँच कर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किए और उनके परिवार के सदस्यों को संतावना दिए. इसी क्रम में बीजेपी से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, डॉ. हर्षवर्धन (केंदीय मंत्री), अरुण जेटली, शांता कुमार, कलराज मिश्र, सिद्धार्थन जी (संगठन मंत्री), मीनाक्षी लेखी, सतीश उपाध्याय, आर.पी.एन. सिंह (पूर्व एमएलए), रविन्द्र गुप्ता (पूर्व महापौर), राजन जी (जिलाध्यक्ष्य, करोलबाग) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डॉ. कृष्ण गोपाल जी, गोपाल आर्य जी (केन्द्रीय कार्यालय सचिव), अजय जी (क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख), कुलभूषण आहूजा जी (प्रान्त संघचालक, दिल्ली) एवं अन्य संगठनो से हिन्दू मंच के प्रभाकर जी, सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल जी इत्यादियों ने भी पहुँच कर अपनी संतावना दी.
प्रोफेसर बलराज मधोक का 96 वर्ष की आयु में जाना एक पूरे युग के की उठापटक के चश्मदीद गवाह का छिन जाना है। बलराज मधोक ने जम्मू-काश्मीर को तब से समझना आरम्भ किया जब भारत के विभाजन की योजनाए बन रही थी, वे तब जवान हुए जब जम्मू-काश्मीर को बलात छीनने की समरनीति तय की जा रही थी। उन का षडयंत्रकारियों से आमना सामना तब तक होता रहा जब लगभग सब, राजनेता, सरकार और समरनीतिकार हथियार छोड चुके थे। 1948 में जब हरि सिंह स्ट्रीट के मकान की दूसरी मंजिल से वे किसी तरह बच निकलने में सफल हुए तब से वे अपने भाषणों, अपने लेखों और अपनी दर्जनों पुस्तकों में यही कहते रहे हैं कि काश तब बात सुनी होती, तब नहीं सुनी अब भी समझ लेते तो बहुत कुछ हो सकता था। बलराज जी, जैसे उन के मित्र उन्हें पुकारते थे काश्मीरी तो नहीं थे लेकिन काश्मीर ही उन का कर्मक्षेत्र बन गया था और यह नियति ने पहले से तय कर दिया था। उन के पिता जम्मू-काश्मीर राज्य के ही कर्मचारी थे और उस समय रियासत में ही थे जब बलराज का जन्म हुआ। वे बतिस्तान के अकेने कसबे स्कर्दू में पैदा हुए। लाहौर और जम्मू दो ऐसे नगरों में उन्होने शिक्षा पाई जहाँ उन दिनों इक्बाल की ‘काश्मीर कमीटी’ की शह पर काश्मीर को प्रस्तावित पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा था। 1947 में अगर काश्मीर सिक्के का एक पक्ष शेख अब्दुल्ला थे तो दूसरा पक्ष बलराज मधोक। इसीलिए सत्ता पर अधिकार जमाते ही अब्दुल्ला ने उन्हे गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
बलराज जी अदम्य साहस और जीवट को व्यक्ति थे। अपने राजनैतिक जीवन के अल्प काल में ही वे तीन ऐसी संगठनों को जन्म देने में सहायक सिध्द हुए जो आगे चल कर भारतीय राजनीति के लिए महत्त्वपुर्ण बदलाव का कारक बनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भरतीय जन संघ और जम्मू-काश्मीर प्रजा परिषद के गठन में बलराज मधोक की भूमिका कोई नहीं नकार सकता।
राष्ट्रीय राजनैतिक दल जल धाराओं की तरह होते हैं जो निकलती तो अलग अलग दिशाओं में हैं लेकिन जब मिलती है तो विराट नदी बनाती है । इस यात्रा में प्रायः कुछ धाराएं अलग दिशा मे छिटक जाती है। यही जनसंघ के साथ भी हुआ। बलराज मधोक और उन के साथी कई मामलो पर सहमत नही रह सके। बलराज का जीवन कटु अनुभवों से गुजरा था, उन्हों ने षडयंत्रों को सामने से देखा था ओर उन के लिए दो टूक टूक बात करने और विचारधारा में किसी प्रकार के समझौते के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी। विकासमान जनसंघ अब पूरे देश की बहुविध समस्याओं के प्रभाव में एक मद्यमार्ग का अनुसरण करने लगा थी। मधोक के अनुसार यह वामपंथ की और झुकाव था। मधोक को पार्टी छोडनी पडी।
लेकिन अलग होने पर भी मधोक निष्क्रिय नही रहे। अपनी लेखनी को उन्होंने कभी विराम नही दिया। बलराज जी उन नेताओं में से थे जो लगभग पैदाइशी लडाकू होते हैं और मृत्यू की शैया तक लडाकू ही रहते हैं। अपने याद के रूप में लगभग दर्जन भर पुस्तकें पीछे छोड़ गए। उनकी आत्मकथा और उन का उपन्यास जीत या हार अपने दौर के आईने हैं जिन में वे सारे षडयंत्र वह सारी अदूरदर्शिता साकार हो उठती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)