Saturday, August 18, 2018

केरल में आई भयंकर बाद में सहायता हेतु आरएसएस सरकार्यवाह भय्या जी जोशी की अपील ।

केरल में बाढ़ विभीषिका पर सरकार्यवाह का आह्वान - केरल राज्य एक अभूतपूर्व, अप्रत्याशित बाढ़ की विभीषिका का सामना कर रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं। हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है और लाखों लोग अनेक स्थानों पर फंसे हुए हैं। केरल राज्य आज एक भयानक संकट के कगार पर है। अनेक बाधाओं के बावजूद हमारी सेना, राष्ट्रीय आपदा राहत बल, केंद्र व् राज्य सरकार बाढ़ राहत के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। इनके साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन, संघ के स्वयंसेवक, सेवाभारती और अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठन अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पीड़ितों के लिए बचाव और राहत के कार्य में दृढ़तापूर्वक सहयोग कर रहे हैं। उनकी तत्परता और सेवा प्रशंसनीय है। लेकिन संकट विकट है, साधन सीमित हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार्मिक, सामाजिक संगठनों सहित समस्त राष्ट्रजनों से आह्वान करता है कि संकट की इस घड़ी में हम केरलवासियों के साथ खड़े हों और बाढ़पीड़ितों की बढ़-चढ़ कर हर संभव सहायता करें। - सुरेश (भय्याजी) जोशी सरकार्यवाह

Friday, August 17, 2018

कैसा संस्कारों का अंतर है, एक पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को दिल्ली में जगह नहीं मिलती और एक के पार्थिव शरीर के साथ देश का प्रधानमंत्री पैदल चलता है।

Saturday, June 2, 2018

राष्ट्र सेविका समिति प्रवेश वर्ग समापन – सोना बना कुंदन नई दिल्ली, 2 जूनI राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश वर्ग में आईं लगभग 300 बालिकाएं, किशोरियां और महिलाएं 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में सोने से कुंदन बनकर निखरींI 19 मई को जब वो प्रवेश वर्ग में आईं थीं तो उन्हें यह अंदाज भी नहीं था की वो यहां से वे अपना शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास एक साथ कर सकती हैंIपंद्रह दिन यहां रहकर उन्होंने न केवल अपने देश की महान संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की बल्कि देश की महान विभूतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कीI प्रवेश वर्ग में 14 वर्ष से लेकर लगभग 55 वर्ष तक आयु सीमा होती हैI यहां एक साथ रहकर उन्होंने सामाजिक समरसता, आत्मनिर्भरता,आत्मरक्षा और आत्म स्वाभिमान जैसे गुण सीखेI 15 दिन के प्रवेश वर्ग का आज समापन था, समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन की प्रिंसिपल डॉ. पायल मग्गो ने कीIउन्होंने कहा कि आज के समाज में महिलाओं की जो रक्षात्मक स्थिति है ऐसे वर्गों से उनका सशक्तिकरण होता है, जिसके माध्यम से वो समाज को सही दिशा देने में सक्षम होती हैंIइसके लिए कोई अलग से नीति बनाने की आवश्यकता नहीं है, हमें महत्वपूर्ण शिक्षा देकर उन्हें सशक्त करना चाहिएI उसके बाद बालिकाओं को जो करना है उसे वह स्वयं तय करेंगीI इस वर्ग से जो छात्राएं निकलेंगी यह तय है कि वो अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगीI कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख सुश्री भाग्यश्री साठे ने कहा की यह प्रवेश वर्ग बालिकाओं और महिलाओं के जीवन को नयी दशा और दिशा देते हैंI छोटी बालिकाओं के मन मस्तिष्क में जो बीज बो दिया जाता है वही उनकी जीवन यात्रा का मजबूत आधार बनता हैI वे यह सीखकर जाती हैं की जीवन केवल अपने लिए नहीं होता बल्कि वह समाज और देश के लिये भी होता हैI जिस तरह का प्रशिक्षण शिविर में दिया जाता है वो अच्छे नागरिकों का निर्माण करता है जो देश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होता हैI राष्ट्र सेविका समिति की दिल्ली प्रान्त कार्यवाहिका श्रीमती सुनीता भाटिया ने कहा कि हमारे शिविर महिलाओं के भीतर छुपी शक्ति और प्रतिभा को ऐसे ही जागृत करते हैं जैसे कि जामवंत जी ने हनुमान जी की प्रतिभा को जागृत किया थाI राष्ट्र सेविका समिति भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा महिला संगठन हैI यह पिछले 82 वर्षों से महिलाओं में मातृत्व, नेतृत्व और कृतित्व के गुण विकसित कर रहा है और साथ ही देश के चतुर्मुखी विकास में अमूल्य योगदान दे रहा हैI वर्ग में बालिकाओं ने नियुद्ध, (जूडो-कराटे), योग, चाप कला, दंड प्रहार, छुरी प्रहार, बाइक स्टंट के सुन्दर प्रदर्शन से सभी को हर्षित कर दिया I पूर्वी दिल्ली स्थित गीता बाल भारती विद्यालय में संपन्न शिक्षा वर्ग समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. निरुपमा गोयल, वर्गाधिकारी डॉ. सीमा कपिला, वर्ग कार्यवाहिका विदुषी शर्मा, प्रान्त प्रचारिका विजया शर्मा, अभिभावक गण के साथ बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.

Saturday, May 26, 2018

Datatray Hosbole RSS at Sewa Bharti function in Delhi on 26.5.18

https://www.youtube.com/watch?v=yfLVYwoKq_o https://www.youtube.com/watch?v=2cpvFCzV20w https://www.youtube.com/watch?v=njtpH3sbsFo

Tuesday, April 17, 2018

श्री विष्णु सदाशिव जी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद का अभिनंदन समारोह नई दिल्ली 15.4.2018 https://youtu.be/5nHhSVKm3n0

Monday, April 16, 2018

आलोक कुमार जी का पहला भाषण विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में का लिंक (Part 01) https://www.youtube.com/watch?v=y77J2nh_YsQ Alok kumar ji, Karyadhyaksh (VHP)-1st speech (Part 02) https://www.youtube.com/watch?v=tuy_w19fcfk

Saturday, March 10, 2018

Shri. Bhayyaji Joshi re-elected as Sarkaryavah
#RSS #आरएसएस संघ की प्रतिनिधि सभा मे भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन की आवश्यकता के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा, युगाब्द 5119 रेशिमबाग नागपुर फाल्गुन कृष्ण 8-9 युगाब्द 5119 (9-11 मार्च 2018) प्रस्ताव भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन की आवश्यकता अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का यह मत है कि भाषा किसी भी व्यक्ति एवं समाज की पहचान का एक महत्त्वपूर्ण घटक तथा उसकी संस्कृति की सजीव संवाहिका होती है। देश में प्रचलित विविध भाषाएँ व बोलियाँ हमारी संस्कृति, उदात्त परंपराओं, उत्कृष्ट ज्ञान एवं विपुल साहित्य को अक्षुण्ण बनाये रखने के साथ ही वैचारिक नवसृजन हेतु भी परम आवश्यक हैं। विविध भाषाओं में उपलब्ध लिखित साहित्य की अपेक्षा कई गुना अधिक ज्ञान गीतों, लोकोक्तियों तथा लोक कथाओं आदि की मौखिक परंपरा के रूप में होता है। आज विविध भारतीय भाषाओं व बोलियों के चलन तथा उपयोग में आ रही कमी, उनके शब्दों का विलोपन व विदेशी भाषाओं के शब्दों से प्रतिस्थापन एक गम्भीर चुनौती बन कर उभर रहा है। आज अनेक भाषाएँ एवं बोलियाँ विलुप्त हो चुकी हैं और कई अन्य का अस्तित्व संकट में है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का यह मानना है कि देश की विविध भाषाओं तथा बोलियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिये सरकारों, अन्य नीति निर्धारकों और स्वैच्छिक संगठनों सहित समस्त समाज को सभी सम्भव प्रयास करने चाहिये। इस हेतु निम्नांकित प्रयास विशेष रूप से करणीय हैं:- 1. देश भर मेें प्राथमिक शिक्षण मातृभाषा या अन्य किसी भारतीय भाषा में ही होना चाहिये। इस हेतु अभिभावक अपना मानस बनायें तथा सरकारें इस दिशा में उचित नीतियों का निर्माण कर आवश्यक प्रावधान करें। 2. तकनीकी और आयुर्विज्ञान सहित उच्च शिक्षा के स्तर पर सभी संकायों में शिक्षण, पाठ्य सामग्री तथा परीक्षा का विकल्प भारतीय भाषाओं में भी सुलभ कराया जाना आवश्यक है। 3. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएँ भारतीय भाषाओं में भी लेनी प्रारम्भ की गयी हैं, यह पहल स्वागत योग्य है। इसके साथ ही अन्य प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाएँ, जो अभी भारतीय भाषाओं में आयोजित नहीं की जा रही हैं, उनमें भी यह विकल्प सुलभ कराया जाना चाहिये। 4. सभी शासकीय तथा न्यायिक कार्यों में भारतीय भाषाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिये। इसके साथ ही शासकीय व निजी क्षेत्रों में नियुक्तियों, पदोन्नतियों तथा सभी प्रकार के कामकाज में अंग्रेजी भाषा की प्राथमिकता न रखते हुये भारतीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। 5. स्वयंसेवकों सहित समस्त समाज को अपने पारिवारिक जीवन में वार्तालाप तथा दैनन्दिन व्यवहार में मातृभाषा को प्राथमिकता देनी चाहिये। इन भाषाओं तथा बोलियों के साहित्य-संग्रह व पठन-पाठन की परम्परा का विकास होना चाहिये। साथ ही इनके नाटकों, संगीत, लोककलाओं आदि को भी प्रोत्साहन देना चाहिये। 6. पारंपरिक रूप से भारत में भाषाएँ समाज को जोड़ने का साधन रही हैं। अतः सभी को अपनी मातृभाषा का स्वाभिमान रखते हुए अन्य सभी भाषाओं के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिये। 7. केन्द्र व राज्य सरकारों को सभी भारतीय भाषाओं, बोलियों तथा लिपियों के संरक्षण और संवर्द्धन हेतु प्रभावी प्रयास करने चाहिये। अ. भा. प्रतिनिधि सभा बहुविध ज्ञान को अर्जित करने हेतु विश्व की विभिन्न भाषाओं को सीखने की समर्थक है। लेकिन, प्रतिनिधि सभा भारत जैसे बहुभाषी देश में हमारी संस्कृति की संवाहिका, सभी भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन को परम आवश्यक मानती है। प्रतिनिधि सभा सरकारों, स्वैच्छिक संगठनों, जनसंचार माध्यमों, पंथ-संप्रदायों के संगठनों, शिक्षण संस्थाओं तथा प्रबुद्धवर्ग सहित संपूर्ण समाज से आवाहन करती है कि हमारे दैनन्दिन जीवन मेें भारतीय भाषाओं के उपयोग एवं उनके व्याकरण, शब्द चयन और लिपि में परिशुद्धता सुनिश्चित करते हुये उनके संवर्द्धन का हर सम्भव प्रयास करें।
ABPS Resolution Need to protect and promote Bharatiya Languages Date: 10-Mar-2018 Rashtirya Swayamsevak Sangh Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha 2018, 9-11 March, Nagpur  Akhil Bharatiya Praitinidhi Sabha is of the view that language is an important constituent of identity and active vehicle of the culture of any individual and society. The languages and dialects, prevalent in the country are most essential to protect our culture, noble traditions, excellent knowledge and vast literature as well as to promote creative thinking. The oral tradition of knowledge in the form of songs, idioms and folklores etc in various languages is many times more than the written literature. The declining trend in the practice and usage of Bharatiya languages, elimination of their words and replacement by words of foreign languages are emerging as a serious challenge. Today, many languages and dialects have become extinct and several other are endangered. ABPS is of the opinion that the governments, other policymakers and the society, including the voluntary organizations should endeavour to undertake all kinds of efforts to protect and promote various languages and dialects of the country. In this regard, following efforts are worth undertaking:- 1. Primary education across the country should only be in mother tongue or any other Bharatiya language. For this, parents should also make up their mind and the governments should formulate suitable policies and frame necessary provisions in this regard. 2. Teaching, study material and option of appearing in the examinations in higher education in all faculties including the technical and medical should be available in Bharatiya languages too. 3. It is a welcome initiative that the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) and examinations being conducted by the Union Public Service Commission have now been started in Bharatiya languages. Along with this, the same option should be available for all other entrance tests and competitive examinations still not being conducted in Bharatiya languages. 4. Preference should be given to Bharatiya languages in all governmental and judicial works. In addition to this, Bharatiya languages should be encouraged in Governmental and non governmental appointments, promotions and all kinds of functions instead of giving preference to English. 5. The entire society including the swayamsevaks should give preference to the mother tongue in conversations and day to day interactions in the family. The tradition of collecting and reading literature in these languages needs to be cultivated. At the same time, their plays, music and folk arts should also be promoted. 6. Traditionally, languages have been means to integrate the society in Bharat. So, while having pride of one’s mother tongue all should show a sense of respect for all other languages. 7. Central and State governments should take effective steps to protect and promote all the languages, dialects and scripts of Bharat. ABPS is in favour of learning various languages of the world to acquire diverse knowledge. But, in a multilingual country like Bharat ABPS considers it most necessary to protect and promote all the languages of Bharat as the carrier of our culture. ABPS calls upon the society including the governments, voluntary organizations, media, religious organizations, educational institutions and intelligentia to make every possible effort to promote the use of Bharatiya languages and ascertain purity of their grammar, usage of words and the script.

Wednesday, February 21, 2018

Chitra Bharati ingaural function

https://youtu.be/A5FE3ey1L4E

Chitra Bharati Film festival concluded in New Delhi

पुरस्कार समारोह के साथ संपन्न हुआ फिल्मों का महाकुम्भ फिल्म डायरेक्टर श्री सुभाष घई, फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी, संगीतकार बाबुल सुप्रियों व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी पहुंचे नई दिल्ली, 21 फरवरी. तीन दिनों तक चला चित्र भारती फिल्म महोत्सव का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. फिल्म महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में आई फिल्मों को पुरस्कृत किया गया.  फिल्म डायरेक्टर श्री सुभाष घई, फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी, संगीतकार बाबुल सुप्रियों, विक्टर बनर्जी, स्क्रिप्ट राइटर के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद, यू.वी. कृष्णन राजू, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, स्पाइस जेट के चेयरमेन श्री अजय सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान फिल्म देखकर पुरस्कार के लिए उसका चयन करने वाले निर्णायक मंडल का भी मंच पर परिचय कराया गया. मंच का  संचालन भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार और महासचिव श्री राकेश मित्तल ने किया.  निर्णायक मंडल ने पुरस्कार के चयन के लिए भारतीय संस्कृति और उसके मूल्य, राष्ट्रीय और सामजिक जागरण, सकारात्मक कार्य, लोककला, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और नारी सशक्तिकरण को आधार रखते हुए विजेताओं का चयन किया. बेस्ट लघु फिल्म के लिए उमेश मोहन की मराठी फिल्म अनाहूत को पुरस्कृत किया गया.  बेस्ट एनीमेशन फिल्म शोल्जर्स अवर सुपर हीरो, बेस्ट डॉकुमेंट्री फिल्म आई एम जीजा, बेस्ट डायरेक्टर के लिए अनाहूत के लिए उमेश मोहन को पुरस्कृत किया गया. श्री सुभाष घई ने इस अवसर पर कहा कि देश, संस्कृति और मातृभाषा से जुडी फिल्में ही देश की पहचान होती हैं. फिल्में मनोरंजन के साथ शिक्षक की भूमिका भी निभाती हैं. संवेदना और जागरूकता समाज में जागृत करने का काम सिनेमा को करने की आवश्यकता है. श्री मनोज तिवारी ने बताया कि फिल्मों से किसी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे इसका ध्यान फिल्मकार रखें. श्री विक्टर बनर्जी ने कहा की हमें अपनी भाषा पर अभिमान होना चाहिए, फिल्मों से अपनी सस्कृति और मिट्टी की महक गायब नहीं होनी चाहिए. उत्तर पूर्व से आईं फिल्मकार सुश्री रिवेका ने बताया की आज फिल्मों की शूटिंग विदेशों में करने का अनावश्यक मोह  से भारतीय फिल्मकार ग्रसित हैं जबकि उत्तर पूर्व सहित देश के कई भाग विदेशी लोकेशन के अधिक अच्छे हैं. चित्र भारती से जुड़े ज्यूरी सदस्यों में के.जी. सुरेश, सुदीप्तो सेन, उदय शंकर पाणी, विनोद गणात्रा, अद्वेता कला, असित कुमार गर्ग, पार्वती मेनन, उज्जवल चटर्जी, शांति प्रसाद अग्रवाल, अतुल गंगवार, कुलदीप सिन्हा, यदु विजय कृष्णन, ऋतू भारद्वाज, मीनाक्षी शेरोन तथा चित्र सिंह शामिल थे.

Monday, January 29, 2018

Dr Krishan Gopal Ji RSS Sah sarkarvah speaking at GIA function in New Delhi on 27.1.2018

https://youtu.be/rnG5kHrV_o8 https://youtu.be/jzNHd2RYFkE https://youtu.be/53lQE5h6UKs https://youtu.be/JKY_ISr2mYk https://youtu.be/Eg3sPwiCWOU