Tuesday, May 28, 2013
विदेषी मीडिया के भारतीय मीडिया में प्रभाव पर जताई चिंता:
नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र के तत्वाधान में देवर्षि नारद जयन्ती के उपलक्ष्य में काॅन्स्टीट्यूषन क्लब नई दिल्ली में पत्रकार सम्मान समारोह-2013 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सुदर्षन टी.वी. के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेष खण्डेराव चैहान, हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार विवेक सिन्हा तथा श्रेश्ठ प्रेस छायाकार के लिए आज तक के कृपाल सिंह को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डाॅ. कुलदीप चन्द्र अग्निहोत्री ने वर्तमान समय में पत्रकारिता की दिषा पर प्रकाष डालते हुए कहा कि पत्रकारिता पहले मिषन थी अब व्यवसाय बनती जा रही है। नारद जी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नारद जी ने सदा लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए सूचनाओं व संवादों का सम्पूर्ण ब्रह्माड में प्रसार किया। वर्तमान समय में भी पत्रकारों को नारद जी के जनकल्याणकारी विचार को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी केे मीडिया सलाहकार श्री अषोक टंडन ने देष में विदेषी मीडिया के दखल पर चिंता प्रकट करते हुए कहा आज हमारा मीडिया विदेषी मीडिया तन्त्र के जाल में जकड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेषी मीडिया अपने व्यवसायिक हित को ध्यान में रखकर देष की जनता को प्रभावित कर रहा है। आज देष का मीडिया विदेषी न्यूज एजेंसियों की खबरों के तथ्यों को जांचे बिना देष में प्रसारित कर रहा हैं। लेकिन विदेषी मीडिया हमारी खबरों को महत्व नहीं देता, क्योंकि उनके स्वयं के बहुत से मीडिया स्त्रोत भारत में कार्य कर रहे हैं। आज देष में समाचार चैनलों की बाढ़ सी आ गई है, सैकड़ों समाचार चैनल है और बहुत से नए खुलने वाले हैं लेकिन उनका उद्देष्य राश्ट्र कल्याण न होकर व्यवसायिक हित है। उन्हें नारद जी से प्रेरणा लेकर जनकल्याण के उद्देष्य से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में मंच संचालन विष्व संवाद केन्द्र के सचिव वागीष ईसर किया उन्होंने मुख्य अतिथियों एवं पत्रकारों का परिचय उपस्थित जनों के सम्मुख रखा। कार्यक्रम के समापन पर विष्व संवाद केन्द्र के अध्यक्ष अषोक सचदेवा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा आज पत्रकारिता का क्षेत्र पहले से बहुत व्यापक हो गया है तथा मीडिया लोगों को दिषा देने का सषक्त माध्यम बन गया है इसलिए मीडिया का भी दायित्व लोगों के प्रति ज्यादा हो गया है कि वह लागों में सकारात्मक भाव पैदा करे।
जारीकर्ता
इन्द्रप्रस्थ विष्व संवाद केन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment