Saturday, July 20, 2013
Bhayya ji joshi press conference at Dehradun 20 july 2013
संघ ने बनाई पुनर्वास की व्यापक योजना
देहरादून 20 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश राव (भैय्या जी जोशी) ने आज कहा कि उत्तराखण्ड में आयी गत 16-17 जून की आपदा राष्ट्रीय आपदा है, इसलिए उत्तराखण्ड को पुनः सुधारने व संवारने के लिए देशभर का सहयोग चाहिए। सरकार्यवाह श्री जोशी जी यहां विश्व संवाद केन्द्र में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहत व पुर्नवास का कार्य जटिल है, सबको मिलकर समन्वित रूप से योजना बना कर कार्य करना चाहिए।
सरकार्यवाह श्री जोशी जी ने राहत व बचाव कार्य में सेना/अद्धसैनिक बलों की सराहनीय भूमिका के लिए प्रसंसा की तथा सेना के जवानों व अधिकारियों का अभार प्रकट किया। उन्होंने आपदा क्षेत्र में सेवा कार्य में जुटे विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का भी अभिन्दन किया।
भैय्या जी जोशी ने बताया कि संघ द्वारा पुर्नवास की व्यापक योजना बनाई गई है। प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, निराश्रित परिवारों का संरक्षण, अनाथ बच्चों का पालन पोषण, विद्यार्थियों की शिक्षा तथा बालिकाओं के विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य संघ अपने हाथ में लेगा, इसके साथ ही समाज का मनोबल बढ़े, इसके लिए भी कार्यक्रम चलाया जायेगा।
भैय्या जी ने कहा कि उत्तरांचल देवभूमि है यह पुण्य क्षेत्र है, समाज में आस्था व विश्वास बना रहे, इसलिए केदारनाथ की पूजा-अर्चना शीघ्र प्रारम्भ होनी चाहिए तथा चारधाम की यात्रा पुर्ववत् प्रारम्भ हो इसके लिए शासन को दूरस्थ क्षेत्रों में आवगमन की व्यवस्था तत्काल ठीक करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पुनर्वास की विस्तृत योजना के साथ संघ का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल चुका है। पुर्नवास सहित अनेक उपयोगी सुझाव प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये।
एक प्रश्न के उत्तर में सरकार्यवाह जी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण सरकारात्मक है। इस समय आपदा से कैसे शीघ्रता से निपटा जाय, यह मुख्य विषय है। ये सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करने का समय नहीं है।
उत्तराखंड में बन रहे बाधों के विषय में भैय्या जी जोशी ने कहा कि विशेषज्ञों की राय से ही बाधों का निर्माण होना चाहिए। लालच में पर्यावरण के साथ छेड़छाड उचित नहीं है।
सरकार्यवाह श्री जोशी जी ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग केदारनाथ की पूजा-अर्चना शीघ्र प्रारम्भ होगी तथा पूर्व की भांति देश व दुनिया के लोग केदारनाथ के दर्शनों के लि उत्तराखण्ड की यात्रा पर आने शुरु होंगे।
पत्रकार वार्ता में संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपाशंकर, सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश जी, क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख शशिकान्त दीक्षित, प्रान्त संघचालक चन्द्रपाल सिंह नेगी, प्रान्त कार्यवाह लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Vagish Issar (Ivsk Delhi) 09810068474
(sarve bhavantu sukhinah, sarve santu niramaya;
sarve bhadrani pashyantu, ma kashchit dukkh bhagbhavet}
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment