Monday, July 20, 2015
सोहन सिंहंजी में कभी अहंकंकार नहीं: मोहनराव भागवत
-राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिश्ठ प्रचारक सोहन सिंह की स्मृति में तालकटोरा
स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में षनिवार षाम राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिश्ठ
प्रचारक सोहन सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में
राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, भारत सरकार के केंद्रीय
मंत्री राजनाथ सिंह, विष्व हिंदू परिशद के संरक्षक अषोक सिंघल ने उन्हें श्रद्धांजलि
दी। सोहन सिंह जी का निधन गत 4 जुलाई को हुआ था। 5 जुलाई को निगम बोध
घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।
सोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने
कहा कि जगत में सदैव के लिए कोई नहीं आता। भगवान को भी जाना पड़ता है।
कुछ लोग आते हैं और जीवन कैसा जीना बताते हैं। सोहन सिंह जी का स्वयंसेवकों
के साथ परिवार जैसा संबंध था। कार्यकर्ताओं के बारे में जाँच पड़ताल करवाने वालों
में से एक थे। उनके जाने से रिक्तता पैदा हुई है लेकिन ऐसे लोगों के प्रति उनका
स्मरण और आगे चलने के लिए रखे। कैसे चलना उन्होंने हमें सिखाया। सभी
वक्ताओं के उद्बोधन में करीब एक जैसी बातें थीं, चाहे उनका संबंध रहा हो या
नहीं। सोहन सिंह जी के काम करने में कोई नाटक नहीं था। उन्होंने बड़ा होने के
लिए कुछ नहीं किया। सहज और स्वाभाविक रूप से रहे। उनका अभिभावक का
भाव था, चिंता जरूर करते थे। उनके मन में कभी भी अहंकार का भाव नहीं आया
कि दूसरों को सिखाने वाला हूँ। उनसे संपूर्ण समर्पण हमें सीखना चाहिए। संघ के
कार्यकर्ता को कैसा होना चाहिए, व्यवहार कैसा होना चाहिए यह भी हमें सीखना
चाहिए। सोहन सिंह जी का स्मरण किया जा सकता है। उनके जीवन को अपने
आचरण से जीवित रखना है। अपने जीवन से उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। उस
परम्परा को आगे बढ़ाना है, उन्हें ज्यादा आनंद मिलेगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सोहन सिंह जी से मेरा व्यक्तिगत और नजदीक
का परिचय नहीं था लेकिन उनके बारे हर किसी ने यही कहा कि कर्मयोगी थे।
उनके जीवन से लगता है कि साधारण कार्यकर्ता अपने जीवन में असाधारण कर
सकता है। ऐसे व्यक्तित्व के बारे में सुनकर लगता है कि पद के कारण ही बड़ा
नहीं हुआ जा सकता, अपनी कृतियों से भी बड़ा हो सकता है। अंतिम दिनों में भी
उन्होंने किसी सहयोगी को सेवा के लिए नहीं लिया। भारत की संस्कृति का उपासक
बड़े मन का होता है। बड़े मन का व्यक्ति ही आध्यात्मिक होता है। वे एक
आध्यात्मिक व्यक्तित्व थे। ऐसे व्यक्तित्व के लिए श्रद्धांजलि की जरूरत नहीं होती।
ऐसे लोगों का व्यक्तित्व लोगों के लिए प्रेरणा बन जनता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि के तौर पर संदेष भेजा। संदेष में कहा गया कि
सोहन सिंह जी अपने जीवन में आचार संहिता के पालन में उंच-नीच नहीं होने दी।
ऐसे व्यक्तित्व का चला जाना खालीपन का अहसास कराता रहेगा। संदेष आलोक
कुमार ने पढ़कर सुनाया।
विष्व हिन्दू परिशद के संरक्षक अषोक सिंहल ने कहा कि मेरा सोहन सिंह जी से
परिचय 1953-54 में हुआ। उनके द्वारा निर्मित कार्यकर्ताओं का जीवन भी उनकी
तरह ही कठोर रहा। उस काल में प्रचारक पद्धति की आवष्यकता थी और सोहन
सिंह प्रचारक बने। वे स्वतंत्रता से पूर्व प्रचारक निकले। व्यतिगत संबंध ज्यादा नहीं
आया लेकिन जितना भी संबंध आया उससे यही कहा जा सकता है वे कर्म कठोर
थे। उनका जीवन जैसा जीवन आज हो तो देष फिर से अच्छी स्थिति में पहुंच
सकता है।
उत्तर क्षेत्र के संघचालक डाॅ बजरंग लाल गुप्त ने कहा कि व्यक्ति निर्माण कला के
मर्मज्ञ थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को उन्होंने गढ़ा। कार्यकर्ताओं की खूब संभाल करते
थे। वे कर्तव्य कठोर थे। अत्यंत परिश्रम करते थे, बहुत लोगों ने देखा होगा। एक
वर्ग में रात के वक्त स्वयं घड़ों में पानी भरा। स्वयं के लिए बहुत कठोर थे।
अस्वस्थता के बारे में किसी से कुछ नहीं बोलते थे। अंतिम दिनों में भी खुद से ही
अपने कपड़े धोए। ऐसे श्रेश्ठ कार्यकर्ता का जीवन हमें प्रेरणा देता रहेगा। समारोह में
रेवासा पीठाधीष्वर संत राघवाचार्य वेदांती और राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल
भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेष चंद्र ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेष सोनी, दत्तात्रेय
होसबले, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य, सह प्रचार प्रमुख जे नंद
कुमार, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख अरुण कुमार, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख
सुरेष चंद्र, उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डाॅ बजरंग लाल गुप्त, दिल्ली के प्रांत
संघचालक कुलभूशण आहुजा, पंजाब के प्रांत प्रचारक किषोर कांत, दिल्ली के प्रांत
प्रचारक हरीष चंद्र, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डाॅ हर्शवर्धन, हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के राश्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, प्रदेष
संगठन मंत्री सिद्धार्थन, षिक्षा बचाओ आंदोलन समिति के अतुल कोठारी, दीनानाथ
बत्रा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के संगठन मंत्री सुनील अंबेकर आदि समेत
सैकड़ों की तादाद में संघ के स्वयंसेवक और संघ से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ता
मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मौन रखने के बाद षांति मंत्र किया। राश्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ सह प्रांत संघचालक आलोक कुमार ने मंच संचालन किया।
Thursday, July 2, 2015
धारा ३७० मात्र एक अंतरिम व्यवस्था, कोई विशेष दर्जा या शक्ति नहीं : अरुणकुमार
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
नागपुर, दि. ३० जून
धारा ३७० द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा या शक्ति प्राप्त है, यह मात्र एक भ्रम है. वास्तव में धारा ३७० उस समय की राज्य की स्थिति को देखते हुए की गई अंतरिम व्यवस्था है, ऐेसा प्रतिपादन जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर के निदेशक अरुणकुमार ने किया. वे आर. एस. मुंडले धरमपेठ कला-वाणिज्य महाविद्यालय एवं जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर नागपुर द्वारा महाविद्यालय के वेलणकर सभागृह में ‘जम्मू-कश्मीर : तथ्य और विपर्यास’ इस विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
अपना मुद्दा स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर का जब भारत में विलय हुआ, तब वहॉं युद्ध चल रहा था. उस समय की व्यवस्था के अनुसार वहॉं संविधान सभा बन नहीं सकती थी. १९५१ में वहॉं संविधान सभा का निर्वाचन हुआ और इस संविधान सभा ने ६ फरवरी १९५४ को राज्य के भारत में विलय की पुष्टी की. १४ मई १९५४ को भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अस्थायी अनुच्छेद (धारा) ३७० के अंतर्गत संविधान आदेश जारी किया और वहॉं कुछ अपवादों और सुधारों के साथ भारत का संविधान लागू हुआ.
इसके बाद यह धारा समाप्त कर जम्मू-कश्मीर में भी भारत का सामान्य संविधान लागू होना अपेक्षित था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि, धारा ३७० के कुछ प्रावधान अन्य राज्यों के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का हनन करनेवाले है लेकिन जम्मू-कश्मीर के राजनेताओं के राजनितिक लाभ लिए लाभकारी है. अत: उनका धारा ३७० कायम रखने का आग्रह है.
लेकिन इस धारा ३७० के कारण, १९४७ में पाकिस्तान से राज्य में आए हिंदू शरणार्थी तथा भारत के अन्य राज्यों से वहॉं जाकर वर्षों से रहनेवाले लाखों नागरिक राजनितिक, आर्थिक और शिक्षा से संबंधि अधिकारों से वंचित है. वहॉं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को भी राजनितिक आरक्षण नहीं मिलता. आज भी वहॉं भारतीय संविधान की १३५ धाराऐं लागू नहीं है.
जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर के सचिव आषुतोष भटनागर ने राज्य के स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि, ८० के दशक के अंत में जम्मू-कश्मीर में शुरु हुआ हिंसाचार अब बहुत कम हुआ है. राज्य का करगिल, लेह, लद्दाख, जम्मू यह बहुत बड़ा क्षेत्र अलगाववाद से दूर और शांत है. श्रीनगर और घाटी के कुछ क्षेत्र में अलगाववादी कुछ सक्रिय है. लेकिन उनकी गतिविधियों को मीडिया में अतिरंजित प्रसिद्धि मिलती है, इस कारण पूरे राज्य में अशांति है, ऐसा गलत चित्र निर्माण होता है, यह वहॉं के वास्तव के विपरित है.
दोनों ही वक्ताओं ने नागरिकों से आवाहन किया है कि, लोग जम्मू-कश्मीर की वास्तविक स्थिति को जाने और वहॉं संपूर्ण सामान्य स्थिति निर्माण करने में सहयोग दे.
धरमपेठ शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष रत्नाकर केकतपुरे की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत प्रा. संध्या नायर और मीरा खडक्कार इन्होंने किया, कार्यक्रम का संचालन पत्रकार चारुदत्त कहू ने और आभार प्रदर्शन डॉ. अवतार कृशन रैना ने किया. इस कार्यशाला में शहर के गणमान्य पत्रकार, शिक्षाविध, राज्यशास्त्र के अभ्यासक और विधि शाखा के जानकार उपस्थित थे|
Subscribe to:
Posts (Atom)