Monday, March 28, 2016
ऐसा श्रेष्ठ भारत बनाना है कि दुनिया खुद बोले भारत माता की जय - मोहन भागवत
लखनऊ,28 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन मधुकर राव भागवत ने सोमवार को चारबाग के समीप ए.पी.सेन मार्ग स्थित भारतीय किसान संघ के कार्यालय रज्जू भैय्या स्मृति भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक शिवनारायण, किसान संघ के वीरेन्द्र सिंह, क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य मधुभाई कुलकर्णी, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के प्रचार प्रमुख कृपा शंकर,पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रज्जू भैय्या स्मृति भवन को केवल स्मृतियों तक ही सीमित न रखें
इस अवसर पर बोलते हुए संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने कहा कि रज्जू भैया स्मृति भवन महापुरूषों की स्मृतियों से जुड़ा है, लेकिन इस भवन को केवल स्मृतियों तक ही सीमित न रखें बल्कि इससे जुड़े महाषुरूषों के आदर्शों को आगे बढ़ायें। सरसंघचालक ने कहा कि जिस विचार के आधार पर हम काम करते हैं उसी विचार की अभिव्यक्ति के लिए नया भवन बना है। कार्यालय के वातावरण से कार्यकर्ताओं को कार्य करने की ऊर्जा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिसके स्मृति में यह भवन बना है वे देश में लोगों के सामने एक आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके आदर्श जीवन का दर्शन कार्यालय में भी दिखना चाहिए। भवन में आने वाला हर कोई अपना कुटुम्ब समझे और सभी को यहां पर आदर्श कार्य की अनुभूति हो। पं. दीनदयाल उपाध्याय, भाउराव देवरस, अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृतियों के साथ जुड़ा यह भवन, वैसा ही सर्वस्पर्शी स्वरुप दिखे, ऐसा प्रयास करना चाहिए। संघ प्रमुख ने कहा कि कोई भी ‘भवन’ अपने कार्य के विस्तार का हिस्सा होता है। ऐसा भवन बनने के बाद काम पूरा नहीं होता, यह एक पड़ाव है। जिस विचार के लिए यह भवन बना है, उस विचार की अभिव्यक्ति भी होनी चाहिए। कहा कि ‘‘भवन के रख-रखाव से लेकर क्रियाकलाप तक महापुरुषों के स्मृतियों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। इस भवन से जुड़े हुए लोगों को अपना जीवन, अपना आचरण उसी दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
दुनिया का पेट भरने के लिए भारत का किसान खेती करता है
सरसंघचालक ने कहा कि देश में भारतीय दर्शन के आधार पर कृषि का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का किसान दुनिया का पेट भरने के लिए खेती करता है। वह सिर्फ अपने खाने के लिए नहीं।
पूरी दुनिया कृषि को वृत्ति के नजरिये से देख रही है। जबकि भारत सभी आजीविका के क्षेत्र को अपना कर्तव्य मानकर कार्य करता है। कम से कम श्रम में अधिक से अधिक कामाना, यह कुशलता नहीं है, जितना कमायेंगे उससे अधिक कार्य करेंगे, यह हमारी विशेषता है। भारतीय विचार के आधार पर कृषि क्षेत्र में कार्य करना ही भारतीय किसान संघ का कार्य है।
भारत माता की जय किसी पर थोपने की जरूरत नहीं
सरसंघचालक ने कहा कि हमें अपने आचरण द्वारा ऐसा श्रेष्ठ भारत बनाना है कि लोग खुद भारत माता की जय बोलें। यह किसी पर थोपने की जरूरत नहीं है। हमें अपने जीवन से सारे विश्व को एक दिशा देनी है। अपनी पद्धति अपने विचार किसी पर थोपने की जरूरत नहीं हैं बल्कि सारे विश्व को अपना मानने की आत्मीयता होनी चाहिए। ‘‘सारी दुनिया में ‘भारत माता की जय’ कहलाने के लिए विश्व के सामने जीवन के आदर्शो व उपलब्धियों को प्रेरणा के रुप में खड़ा करना होगा। किसी पर थोपना नहीं है। कहाकि उत्तम जीवन को खड़ा करने का उपक्रम संघ ने शुरू किया है।
संकटों से निजात पाने के लिए दुनिया भारती की ओर देख रही है
सरसंघचालक जी ने कहा कि आज दुनिया संकटों से जूझ रही है। संकटों से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि अपने जीवन के उत्तम आचरण से पूरी सृष्टि को शिक्षा देना। दुनिया ने दोनों रास्ते के आधार को देख लिया है। पहला आस्तिक, दूसरा नास्तिक। दुनिया व्यक्ति व समूह को भी देखा है लेकिन टिकने वाला सुख नहीं मिल रहा है। दुनिया को तीसरा रास्ता भारत से मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान संघ के वीरेन्द्र सिंह ने रज्जू भैया स्मृति भवन के इतिहास के बारे में बोलतते हुए कहा कि इस नवनिर्मित भवन का नाम राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के चैथे सर संघ चालक प्रो. राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भैया के नाम पर रखा गया है। इससे पहले इस भवन में जनसंघ का कार्यालय हुआ करता था। इस भवन में रज्जू भैया, भाऊराव देवरश, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी सहित तमाम हस्तियां रुकती रही हैं। उत्तर भारत में संघ कार्य का विस्तार केन्द्र यही कार्यालय हुआ करता था।
इस मौके पर संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक बेरी, संघ की क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष, क्षेत्र के धर्म जागरण प्रमुख रामलखन सिंह, सह क्षेत्र धर्मजागरण प्रमुख रामचन्द्र पाण्डेय, आशीष गौतम, प्रान्त संघ चालक प्रभु नारायण श्रीवास्तव, रामनिवास जैन, विभाग कार्यवाह प्रशान्त भाटिया, महापौर डा. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य हृदय नारायण दीक्षित, डा. लक्ष्मी कान्त वाजपेयी, भारत दीक्षित समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment