Tuesday, April 5, 2016
श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्रा वस्तुओं को सौंपकर
गौरवान्वित अनुभव करूंगा -रक्षामंत्राी मनोहर पर्रिकर
राष्ट्रीय सिख संगत का एक शिष्ट मण्डल राष्ट्रीय महामंत्राी संगठन श्री अविनाश
जायसवाल जी की अध्यक्षता में रक्षामंत्राी श्री मनोहर पर्रिकर जी से मिला। शिष्ट मण्डल में
राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. अवतार सिंह शास्त्राी, एवं श्री कृष्ण जी-मुख्य
रक्षाध्किारी थे। शिष्ट मण्डल ने सिख मर्यादा के अनुसार श्री पर्रिकर जी का शाॅल एवं सिरोपा
देकर सम्मान किया।
शिष्ट मण्डल ने उनका आभार और कतृज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आप भारतमाता
और भारतवर्ष के जनमानस की सेवा कर रहे हैं, यह अपने आप में एक बहुत ही हर्ष का विषय
है। आपसे विनम्र निवेदन है कि तत्कालीन सरकार ने जून 1984 में
श्री हरिमंदिर साहिब पर आक्रमण करके तथा बाद में वहां से कुछ बहुत ही ऐतिहासिक एवं
पौराणिक वस्तुएं सेना ने एहतिहातन तौर पर अपने कब्जे में ले ली थीं। अब पंजाब में काला
दौर एक अतीत की बात हो गई है। सब जगह सुख-शान्ति है। वो ऐतिहासिक व पौराणिक
वस्तुएं श्री अकाल तख्त साहिब व हरिमंदिर साहिब को पुनः समर्पित की जाएं। पूरा सिख जगत
इन वस्तुओं को वहां सुशोभित करना चाहता है। अगर आपके माध्यम से यह पवित्रा कार्य
सम्पन्न होता है तो पूरे विश्व की सिख संगतें आपका आभार प्रकट करेंगी।
रक्षामंत्राी सत्कारयोग श्री मनोहर पर्रिकर जी ने शिष्ट मण्डल को विश्वास दिलाया कि
यदि कोई भी ऐसी पवित्रा वस्तु सेना के पास है तो उसे मैं अतिशीघ्र संबंध्ति
रक्षाध्किारियों एवं रक्षा विभागों से बातचीत कर उन्हें सिख गुरुद्वारा प्रबंध्क कमेटी-अमृतसर
को सौंपने में गौरव महसूस करूंगा। शिष्ट मण्डल ने सत्कारयोग मंत्राी महोदय को ध्यान में लाया
कि वर्ष 2016-17 सर्वंशदानी श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व वर्ष है। श्री गुरु
गोबिन्द सिंह जी उस समय के ऐसे यो(ा हुए जिन्होंने मुगल साम्राज्य की जडे़ं हिलाकर
महाराजा रणजीत सिंह जी के खालसा राज्य के रूप में केसरिया निशान पफहराकर हिन्दुस्थान
को पिफर से गौरवान्वित किया। रक्षा मंत्राी ने विश्वास दिलाया कि वर्तमान भारतीय सेनाएं श्री गुरु
गोबिन्द सिंह जी की परम्परा को बनाए रखने में अपना ऐतिहासिक योगदान डाल रही हैं। उनका
350वां प्रकाश पर्व भारतीय सेनाओं के लिए चानन मीनार का काम करेगा।
डाॅ. अवतार सिंह शास्त्राी
राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी
9958989011
राष्ट्रीय सिख संगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment