Wednesday, November 5, 2014
संस्कृतसंवर्धनप्रततष्ठानम्
SAMSKRIT PROMOTION FOUNDATION
Vedabhavanam, 11204/5, 2nd Floor, Gaushala Marg, Mandir Marg, Doriwalan, Delhi – 110006
Phone :011-23632323 http://samskritpromotion.in Email: samskritpromotion@gmail.com
05-November 2014
संस्कृतसंवर्धनप्रततष्ठान का नया उपक्रम
करोलबाग (डोरी वालान) में तस्ित संस्कृतसंवर्धनप्रततष्ठानम् तवगत चार वर्षों से संस्कृत-तिक्षण की गुणवत्ता बढाने एवं उसे आकर्षधक बनाने में संलग्न है। संस्कृत में तनतहत वैज्ञातनक ज्ञान एवं आर्षध तवर्षयों को सरल तरीके से तवश्व-पटल पर रख कर लोकोपयोगी बनाना प्रततष्ठान का मुख्य उद्देश्य है। संस्कृततिक्षण को सरल, सुगम व उद्देश्यपूणध बनाने हेतु प्रततष्ठान में नवतनर्ममत ध्वतनकक्ष एवं तिक्षकप्रतिक्षण कक्ष का उद्घाटन के.मा.ति.बो. की िैक्षतणक तनर्देतिका डा. सार्ना पारािर के द्वारा ५ नवम्बर २०१४ को संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कुछ योगसूत्रों का उच्चारण भी ककया। उन्होंने कहा कक संस्कृत के प्रसार एवं प्रचार हेतु नवतनर्ममत तकनीकी उपक्रमों का प्रयोग अतनवायध है ,अतः यह हर्षध का तवर्षय है कक संस्कृत प्रततष्ठान इसमें पूणधतया संलग्न है।प्रततष्ठान के कायों की झलकी र्देख कर उन्होंने इसके कायधक्रमों को अध्यापकों के प्रतिक्षण हेतु अत्यन्त उपयोगी बताया। उनका मानना िा कक ककसी कायध में तसद्धता हेतु तनरन्तर अभ्यास अतनवायध है।उन्होंने एक प्रतसद्ध पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कक तनपुणता हेतु र्दस वर्षध/र्दस सहस्र घंटों तक की कठोर सार्ना अतनवायध-सी हो जाती है। संस्कृत संवर्धन प्रततष्ठान इसके प्रतत प्रततबद्ध है,यह हर्षध का तवर्षय है।
इस अवसर पर डा. तवनीता खेर (तनर्देतिका, मानवसंसार्नतवकासकेन्र,डी पी एस),मीनू ततवारी(प्रर्ानाचायाध,सी आर पी एफ) श्री कीर्मत िमाध, श्री वागीि िमाध (आयधसमाज,करोलबाग एवं डोरीवालान),श्री प्रर्दीप गोल इत्याकर्द गणमान्यों सतहत संस्कृतभारती एवं प्रततष्ठान के सर्दस्य व कायधकताध भी उपतस्ित िे। कायधक्रम की अध्यक्षता प्रततष्ठान के िैक्षतणक तनर्देिक ने की।
संस्कृतसंवर्धनप्रततष्ठानम्
SAMSKRIT PROMOTION FOUNDATION
Vedabhavanam, 11204/5, 2nd Floor, Gaushala Marg, Mandir Marg, Doriwalan, Delhi – 110006
Phone :011-23632323 http://samskritpromotion.in Email: samskritpromotion@gmail.com
Inauguration of Recording Studio and Teacher Training facilities
Samskrit Promotion Foundation is committed to improve the interest and quality in Samskrit "Teaching-Learinng" process. Foundation leverages the technology to bring forth the knowledge in Samskrit. Taking one more step in this direction, SPF inaugurated the 'Recording Studio & Teacher Training' facilities at its current premises, Vedabhavanam, 11204/5, Gaushala Marg, Doriwalan, Delhi - 110006. Inaugurating the facility on Wednesday, the 5th November 2014,Dr. Sadhana Parashar, Director CBSE recited the Yogasutras. She recalled the importance of Samskrit in all ages and emphasized connecting Samskrit with Technology and making it available in all devices and media. The world looks forward to Samskrit for solutions due to treasures of experiences of its civilization. She recollected that it takes 10 years of preparation or 10000 hours of practice to prepare a world class expert. All stake holders in Samskrit education need to be trained extensively in use and applying technology.
Dr. Chand Kiran Saluja, Director Academics presided over the function. Dr. Vineeta Kher (Director, HR-DPS), Ms Meenu Tiwari(Principal, CRPF Public School, Dwarka Delhi), Shri Keerti Sharma & Shri. Vaghish Issar (Arya Samaj), Shri Pradeep Goal (Samskrita Bharati) and many other dignitaries participated in the function.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment