Monday, December 25, 2017
RSS Sarkaryvah Dr Krishan Gopal Ji on Shradha Nand Balidan Divas New Delhi
https://youtu.be/hy9d9ld9FRc
https://youtu.be/XW23HpliKsQ
Tuesday, December 5, 2017
RSS-Vagish Issar: रमेश प्रकाश जी श्रद्धांजलि सभा 1.12.2017 नई दिल्ली...
RSS-Vagish Issar: रमेश प्रकाश जी श्रद्धांजलि सभा 1.12.2017 नई दिल्ली...: रमेश प्रकाश जी श्रद्धांजलि सभा 1.12.2017 नई दिल्ली https://youtu.be/HAzXeux06Gk https://www.youtube.com/watch?v=cqSRWYf1ZpU
Friday, December 1, 2017
Wednesday, October 25, 2017
राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 साला प्रकाशपर्व के निमित तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में 25 अक्टूबर को संम्पन हुआ । कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी गृह मंत्री श्री राज नाथ सिंह, सिख संगत के अध्यक्ष सरदार गुरचरन सिंह गिल ने संबोधित किया । कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में सम्लित हुए । स्टेडियम पूरी तरह से खचा खच भरा हुआ था ।




Monday, October 23, 2017
सिक्खों की अपनी अलग पहचान और धर्म है । आरएसएस
प्रेस नोट
सिक्खों की अपनी अलग पहचान और धर्म है :- बृजभूषण सिंह बेदी
पंजाब के प्रांत संघचालक ने कहा-सिक्ख धर्म और गुरूबाणी के प्रति संघ रखता है पूर्ण श्रद्धा एवं आस्था!
जालन्धर, 23 अक्तूबर (वि.सं.कें.)। सिक्ख भी जैन और बौद्ध की भांति ही एक सामाजिक-धार्मिक मान्यता प्राप्त धर्म है और सिक्खों की एक अलग पहचान है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्पष्टता के साथ सिक्ख धर्म को मानता है व हमेशा से ही सिख धर्म की अलग पहचान को मान्यता देता आया है। यह बात आज यहां एक विज्ञप्ति में संघ के पंजाब प्रांत के संघचालक बृजभूषण सिंह बेदी ने कही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रचार विभाग पंजाब द्वारा माननीय बृजभूषण सिंह बेदी के हवाले से जारी इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विषय पर संघ का दृष्टिकोण तभी स्पष्ट हो गया था जब 2001 में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के तत्कालीन वाईस चेयरमैन त्रिलोचन सिंह और संघ के माधव गोविंद वैद्य के बीच बैठक हुई थी। संघ के तत्कालीन अखिल भारतीय प्रवक्ता श्री माधव गोविन्द वैद्य जी ने स. तरलोचन सिंह जी को लिखित रूप में देकर यह तथ्य पुष्ट किया था कि सिक्ख भी जैन और बौद्ध की भांति भारतीय मान्यता प्राप्त धर्म है।
श्री बेदी ने कहा कि यह विषय सर्वविदित होने के बावजूद भ्रामक बयानबाजी के जरिए इस विषय को लेकर संघ के विरुद्ध इन दिनों प्रचार किया जा रहा है। इसीलिए यह प्रचारित करना कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्रीय सिख संगत सिखों के स्वतंत्र रूप को नहीं मानती, तथ्यों के विरुद्ध और भ्रामक है। उन्होंने अपने इस ताजा वक्तव्य में कहा कि वह सिक्ख समाज के समक्ष इस विषय को पुन: स्पष्ट कर रहे हैं कि सिक्ख एक अलग पहचान के साथ अन्य धर्मो की तरह भारतीय मान्यता प्राप्त धर्म है और संघ की श्री गुरू ग्रंथ साहिब और गुरूबाणी के प्रति पूर्ण निष्ठा और आस्था है।
संघ गुरूबाणी के विश्वव्यापी प्रचार एवं प्रसार में सदैव सहयोगी रहा है। इसीलिए संघ अपने सभी कार्यक्रमों और शाखाओं में भी गुरुओं के प्रकाशोत्सव और सिक्ख धर्म से सम्बन्धित अन्य सभी पर्व एवं त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाता है। गुरुओं का बलिदान व सिखों ने जो देश, धर्म, व मानवता के लिए किया है उसके लिए देश व राष्ट्र ऋणी रहेगा। संघ हमेशा उनके आगे नतमस्तक है व रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)