Monday, July 8, 2013

बोध गया में आतंकियों द्वारा किये गए बम विस्फोटों पर रा. स्व. स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा मनमोहन वैद्य द्वारा दिया गया वक्तव्य संलग्न है. 8-7-2013 शांति, करुणा तथा अहिंसा का सन्देश देने वाले जागतिक शांति के अग्रदूत भगवान बुद्ध के मंदिर में बोधीगया में कल हुए आतंकवादी विस्फोट की रा.स्व.संघ कड़ी भर्त्सना करता है. अपने देश में आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई करने की सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में ही अपने नापाक इरादों में आतंकवादी सफल हो रहे है. दलगत राजनीती से ऊपर उठकर इन देश विरोधी आतंकवादी ताकतों का कड़ाई से निर्णायक मुकाबला करने की आवश्यकता है. RSS condemns in strongest terms the explosions carried out by terrorists at the Bodh Gaya Temple of Lord Buddha, who was the harbinger of universal peace and who gave the world the message of peace, compassion and non-violence. The lack of will on the part of our government to deal conclusively with the activities of terrorists with a heavy hand, the terrorists are succeeding in their nefarious designs. The need of the hour is for all to rise above partisan politics to deal with this menace decisively.

No comments:

Post a Comment