Sunday, November 1, 2015

पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी पर समस्त देशवासी आहत – सुरेश भय्या जी जोशी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक रांची 2015 रांची (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी ने कहा कि समस्त भारतवासियों की श्रद्धा व आस्था के केन्द्र पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी करने से सभी देशवासियों के हृदय पर गहरा आघात पहुंचा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है. श्री गुरु ग्रंथ साहिब ‘जगत जोत’ गुरु स्वरूप तो हैं ही, साथ ही भारत की चिरन्तन आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के संवाहक हैं तथा ‘सांझीवालता‘ के नाते समस्त भारत को जाति-पाति, मत-पंथ, ऊँच-नीच व क्षेत्र- भाषा के विभेदों से ऊँचा उठाकर एक साथ जोड़ते हैं. जिला फरीदकोट के बरगाड़ी गाँव में हुई इस दुःखद घटना के बाद, तरनतारन जिले के ग्राम बाठ एवं निज्झरपुरा में तथा लुधियाना के घवंदी गांव में क्रमवार हुई घटनाओं से स्पष्ट है कि कुछ स्वार्थी व राष्ट्रविरोधी तत्व सुनियोजित षड़यंत्र के अन्तर्गत पंजाब का सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपरोक्त सभी कृत्यों की निंदा करते हुए सम्पूर्ण देश व समाज का आवाहन करता है कि वह ऐसे षड़यंत्रों को विफल कर भारत की धार्मिक व सामाजिक सौहार्द की परम्परा को सुदृढ़ करे. संघ का पंजाब सरकार से यह अनुरोध है कि वह इन कुकृत्यों के दोषी तत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करे और केन्द्र सरकार से भी आग्रह है कि इन षड़यंत्रों के पीछे सक्रिय तत्वों की जाँच कर उन्हें उजागर करे. Nation shocked at the desecration of sacred Shri Guru Granth Sahib – Suresh Bhayya Ji Joshi Posted date: October 30, 2015 Ranchi (VSK). RSS Sarkaryawah Suresh Bhayya Ji Joshi said that The insulting act of desecration of the sacred Shri Guru Granth Sahib which is the center of veneration and devotion for the entire Bharatiya samaj has shocked all the countrymen. The Rashtriya Swayamsevak Sangh condemns this sacrilegious act in strongest terms. Shri Guru Granth Sahib is not only the ‘Jagat Jyot’ (Living Soul ) – an embodiment of Guru but also a carrier of our eternal spirituality and is the cultural conscience that transcends the differences of caste, creed, way of worship, social status, sect, region and language to bring together all the Bharatiyas with a thread of oneness. The sad incident in Bargadi village of Faridkot district followed by series of incidents in village Baath and Nijjharpura in Taran Taran district and at village Ghavandi in Ludhiana district clearly point to a pre-planned conspiracy of vested interests and anti national elements to disturb the harmonious atmosphere of Punjab. Rashtriya Swayamsevak Sangh condemns all the above incidents and calls upon the countrymen to foil these conspiracies and strengthen the tradition of religious and social harmony of Bharat. RSS appeals to the Government of Punjab to take firm action against the miscreants involved in the above demeaning acts and also urge the Central Government to investigate and expose the perpetrators behind this conspiracy.

No comments:

Post a Comment